Hospital – Vastu Case Studies

इक बहुत ही सुंदर #vastu की case आया। यह एक हॉस्पिटल और पति पत्नी सरकारी डॉक्टर की कहानी है , जो निपुड़ है उनके सरकारी हॉस्पिटल मे दिखने के लिए मरीजो की भीड़ रहती है वही उनके खुद के हॉस्पिटल की स्थिति गड़बड़ ।

इसमे वास्तुशास्त्र और प्रारब्ध/कर्मा का बहुत ही सुंदर समन्वय देखने को मिलता है । प्रारब्ध / कर्म से MBBS, MD in surgery तो हो गयी मगर …………………………

Hospital Grid Map

#south मुखी प्रॉपर्टि है ।

समस्या

  1. हॉस्पिटल चल नहीं रहा. जबकि दोनों लोग सरकारी डाक्टर है। फ़ंड की भी कोई दिक्कत नहीं।

कारण

  1. एंट्री से ले के OPD सब गलत जगह पे

चुकी ये निर्माण कार्य कई चरणो मे हुआ और बिना वेल प्लान का तो उसका भी असर दिखाता है । हॉस्पिटल के निर्माण मे reception, OPD room, OT रूम का अत्यंत ही महत्वपूर्ण होते है जबकि दोनों ही गलत जगह पे थे ।

#vastu-for-hospital