इक बहुत ही सुंदर #vastu की case आया। यह एक हॉस्पिटल और पति पत्नी सरकारी डॉक्टर की कहानी है , जो निपुड़ है उनके सरकारी हॉस्पिटल मे दिखने के लिए मरीजो की भीड़ रहती है वही उनके खुद के हॉस्पिटल की स्थिति गड़बड़ ।
इसमे वास्तुशास्त्र और प्रारब्ध/कर्मा का बहुत ही सुंदर समन्वय देखने को मिलता है । प्रारब्ध / कर्म से MBBS, MD in surgery तो हो गयी मगर …………………………
#south मुखी प्रॉपर्टि है ।
समस्या
- हॉस्पिटल चल नहीं रहा. जबकि दोनों लोग सरकारी डाक्टर है। फ़ंड की भी कोई दिक्कत नहीं।
कारण
- एंट्री से ले के OPD सब गलत जगह पे
चुकी ये निर्माण कार्य कई चरणो मे हुआ और बिना वेल प्लान का तो उसका भी असर दिखाता है । हॉस्पिटल के निर्माण मे reception, OPD room, OT रूम का अत्यंत ही महत्वपूर्ण होते है जबकि दोनों ही गलत जगह पे थे ।
इस तरह के case को remedies के जगह परमानेंट सिफ्ट मे ही मै विश्वास रखता हु। उसी अनुसार पूरे हॉस्पिटल को redesign किया गया । और लगभग आज 1 साल होने को है सब कुछ सफलतापूर्वक चल रहा है ।
#vastu-for-hospital