Vaastu for hospital
एक हास्पिटल , Nursing Home , Clinic के निर्माण की बात करे तो वस्तु अनुसार क्या क्या जरूरी होता है , यहा पे उन सभी बिन्दुवो पे detail देने का पूरा प्रयश करूंगा ।
सबसे पहले ये समझना होगा की एक hospital के अंदर किन Activity, Object की जरूरत होती है।
- Main Door
- Reception
- Cash / Billing counter
- Waiting Area
- OPD room
- OT
- ICU
- Ambulance parking
- X-Ray, Ultra Sound, MRI other Machin area
- Pathology Room
- Medicine Store
- General Ward
- Private Room
- Emergency Room
- Drinking Water
- Medical Waste Space
- Generator / Inverter / Electric Space
- Toilet
- Rest Room
- पुजा स्थल
- Canteen
- Conference Room
- Lift / Stair
- Blood Bank
- Admin Space
- Parking
- Mortuary Space
कुल मिला के 27+ activity hospital परिक्षेत्र मे होती है और उसी अनुसार Hospital का Architecture भी design करना चाहिए।
चुकी आज Modern Architecture और structure की अपनी संरचना होती है, उस building के कार्य के अनुसार। मगर वास्तुशास्त्र के नियम सभी मे एक समान लागू होते है केवल twist यह होता है की सभी प्रकार के activity object को उनके कार्य के अनुसार विभाजित करना और उसी अनुसार उनके उचित दिशावों मे रखना।
अब एक एक बिन्दुवो पे detail करते है ………………..
- Main Entrance: मुख्य दरवाज़ घर का हो हॉस्पिटल का सभी मे एक समान ही नियम चलेगा. यहा एक बार पुनः दोहरा देता हु की मुख्य दरवाज़ किसी भी दिशा के 3rd और 4th भाग मे बनाए जा सकते है।
- Reception: यह बिल्डिंग के फेशिंग पे निर्भर करता है , क्योकि यह जब भी रहेगा मुख्य दरवाजे से अंदर आते ही तुरंत रहेगा, यहा 2 विषय का ध्यान देना चाहिए अगर reception हाल मे ही कॅश काउंटर है तो वह आग्नेय की तरफ होना चाहिए , रिसिप्शन की फेसिंग पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए।
- Cash / Billing counter: अगर यह अलग से बनाया जा रहा तो आग्नेय दिशा उत्तम है नहीं तो reception हाल के आग्नेय मे ही इसको रखना चाहिए ।
- Waiting Area: चुकी यह भाग भी प्रेक्टिकल रूप से reception एरिया का ही भाग होता है तो इसकी भी लोकेशन को पूरे बिल्डिंग के अनुसार इधर उधर नहीं किया जा सकता। यह पार्ट रिसिप्शन के पूर्वी या उत्तरी तरफ ज्यादा बेगटर होता है।
- OPD room: यह पहला स्थान होता है जो छोटी नर्सिंग हो या बड़े से बड़ा हॉस्पिटल सबमे उपस्थित रहता है । जहा पे मरीज पहली बार डॉक्टर से मिलता है और अपनी समस्या के बारे मे बात करता है । इस जगह के placement और डॉक्टर की फेसिंग दोनों महत्वपूर्ण है। किसी भी डॉक्टर का नाम सोहरत उनके सुझावो और diagnose पे तय होता है , कितना ज्यादा मरीज उनसे संतुष्ट होगा यह डॉक्टर के diagnose पे निर्भर करता है, क्योकि उसी अनुसार दावा लिखी जाएगी तो मरीज को स्वस्थ करता है। OPD जो SW, South , NNE मे है वो ज्यादा सफल है कुछ एक दो exception के साथ । डॉक्टर की फेसिंग पूर्व या उत्तर होनी चाहिए।
- OT: operation theatre मुख्यतः हॉस्पिटल मे ही होते है , जहा पे गंदगी के साथ hygiene का भी ध्यान दिया जाता है। यहा आने वाले मरीज की शारीरिक शक्ति कम रहती है और वो पीड़ा मे रहता है। west की OT बेस्ट होती है ।
- ICU: west उत्तम जगह है
- Ambulance parking: हॉस्पिटल का सपोर्ट सिस्टम है ये तो NW बेहतर रहेगा।
- X-Ray etc: Xray, अल्ट्रा Sound, CT scan, MRI इत्यादि सभी मशीन बिजली संचालित होने के साथ साथ गर्मी भी पैदा करती है तो आग्नेय बेहतर दिशा होती है । इस कार्य के लिए।
- Pathology Room: Blood Lab मे analysis का काम किया जाता है तो analysis के लिए बुध की दिशा (उत्तर के आस पास), skill based वर्क है अगर उसी lab मे stool, urine की भी जाच की जा रही है तो SW / West मे भी किया जा सकता है।
- Medicine Store: NNE सबसे उत्तम जगह है , मगर कुछ सफल हॉस्पिटल मे SE मे बनवाया है।
- General Ward: जहा पे अलग अलग बीमारी से संबन्धित मरीज हो सकते है, और उन सभी के परिजनो का भी आना जाना लगा अहता है तो यहा पे प्रकृतिक रोशनी और हवा की व्यवस्था तो होनी ही चाहिए। NNE से साउथ तक ठीक है, सिर साउथ मे होना चाहिए।
- Private Room: 12 के ही तरह
- Emergency Room:
- Drinking Water: पानी के संबंध मे नियम प्रत्येक जगह एक ही लागू होता है। जल की दिशावों मे , पूर्व या उत्तर, की दिशावों मे ही जल व्यवस्था करनी चाहिए ।
- Medical Waste Space: सबसे बड़ी बात की मेडिकल waste मे खून से ले के शरीर के अंश भी होते है तो बहुत सारे लोगो के शारीरिक एनर्जि का संग्रह होता है तो यह रोज के अनुसार हॉस्पिटल से बाहर हो जाना चाहिए। SSW, NNW , ESE ठीक है इस activity के लिए।
- Generator / Inverter / Electric Space: NW या SE
- Toilet: SSW, NNW , ESE
- Rest Room : NNE
- पुजा स्थल: ईशान
- Canteen: SE / NW
- Conference Room: SW से west
- Lift / Stair: SW to NW
- Blood Bank: South or NW
- Admin Space: South or East
- Parking: West to NW
- Mortuary Space: WNW